Maharajganj

Maharajganj : होली के दिन हादसों का काला साया, पांच परिवारों ने खोए अपने चिराग

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : रंगों के त्योहार होली के दिन महराजगंज जिले में खुशियां मातम में बदल गईं, जब अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। इन घटनाओं ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया। सबसे दर्दनाक हादसा जिला मुख्यालय के पास पिपरदेउरा वार्ड में हुआ, जहां तेज रफ्तार बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। इस दुर्घटना में मऊपाकड़ निवासी 21 वर्षीय विवेक जायसवाल और उनके मित्र टिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा बड़ा हादसा इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास बरगदवा थाना क्षेत्र में हुआ। परसामलिक थानाक्षेत्र के निपनिया गांव निवासी सुनील यादव (25) अपने मित्रों मोनू वर्मा (20) और सैय्यद अली (24) के साथ होली मनाकर घर लौट रहे थे। बेलभार गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई और पेड़ से टकरा गई। हादसे में सुनील की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोनू और सैय्यद गंभीर रूप से घायल हो गए। तीसरी घटना सदर कोतवाली के कटहरा खास आजाद टोला में हुई, जहां 45 वर्षीय मुनीब सहानी छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। चौथी दुर्घटना परसामलिक थानाक्षेत्र के सेखुआनी चौराहा के पास हुई, जहां ऑटो पलटने से तीन लोग घायल हो गए। इनमें से भोला चौधरी (61) ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। निचलौल थाना क्षेत्र में भी तीन अलग-अलग हादसों में चार लोग घायल हुए, जिनमें से दो को जिला अस्पताल रेफर किया गया। होली के इस शुभ दिन पर हुए इन हादसों से कई परिवारों में मातम छा गया, और खुशियों की जगह गम ने ले ली।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल